
PALI SIROHI ONLINE
एक शाम आशीर्वाद महादेव बालाजी महाराज के नाम
पाली, सुंदर नगर आशीर्वाद महादेव बालाजी मन्दिर पुजारी ओम जी महाराज ने बताया कि कल दिनांक 20 अप्रैल को रात 8 बजे से प्रभु इच्छा तक विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया हे।
जिसमें भजन गायक रमेश माली RMT पाली,गजेंद्र राव जोधपुर,श्याम पालीवाल ,मोहित राठौड़,राकेश मंडरा,दिव्या वैष्णव,आदि कलाकार अपनी प्रस्तुति देगे।
वहीं 21 अप्रैल को सुबह 8 बजे मंदिर से ध्वजा लेकर मोहले में गुम कर वीर हनुमान मंदिर होते हुआ वापस आशीर्वाद महादेव व बालाजी मंदिर आकर मंदिर पर आरती कर ध्वजा चढ़ाई जाएगी उसके बाद महाप्रसाद का की जाएगी।
इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए आशीर्वाद बालाजी मित्र मंडल और महिला मण्डल बड़े जोश से तैयारी में लगे हुए हे।


