
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में दिनदहाड़े मंदिर के दर्शन कर लौट रही युवती के गले में पहनी सोने की चेन एक युवक लूटकर भाग गया। गली में लगे सीसीटीवी फुटेज में युवक भागते नजर आ रहा है। घटना थाने से कुछ ही दूरी पर हुई। पुलिस अब फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है।
घटना शनिवार सुबह 9.15 बजे पाली जिले के सोजतरोड में हुई। सोजत रोड के माल गोदाम रोड रहने वाली 24 साल की खुशबू पुत्री डूंगर चंद जैन जैन मंदिर दर्शन कर अन्य महिलाओं के साथ स्थानक की ओर जा रही थी।
इस दौरान एक युवक पैदल-पैदल आया और उसके गले में पहली करीब 10 ग्राम की व्हाइट गोल्ड की चेन झपट्टा मारकर लूटकर ले गया। अचानक हुई घटना से युवती घबरा गई। साथ आई महिलाओं ने पुलिस को सूचना दी।
सोजतरोड थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके साथ ही एक टीम को आरोपी की तलाश में भेजा। सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध नजर आया जिसने लाल रंग का शर्ट और काले रंग की जींस पहन रखी थी।


