
PALI SIROHI ONLINE
बर मारवाड़ /रायपुर मारवाड़-दीपावास स्थित लूणी बांध में सोमवार दोपहर को एक युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। बांध पर घूमने आई महिलाओं ने युवक को कूदते देखा और तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में गोताखोरों की मदद से युवक का शव बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान झूठा निवासी 45 वर्षीय फुटरमल जोशी के रूप में हुई है। रायपुर थाना प्रभारी नवल किशोर ने बताया कि फुटरमल की बाइक और चप्पल बांध के किनारे मिली। वह सुबह 11 बजे बाइक लेकर घर से निकला था। परिजनों ने बताया कि फुटरमल पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।
पत्नी कुछ दिन से पीहर थी। एक बेटा और बेटी है। माता-पिता अहमदाबाद में रहते हैं। सोमवार की शाम पत्नी ने रिपोर्ट दी कि पति लूनी बांध घूमने के लिए जहां पैर फिसल गया। इधर, फुटरमल का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। वीडियो में वह पत्नी और भाई पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिम्मेदार ठहरा रहा है। हालांकि वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है


