
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली जिले से सटे ब्यावर जिले के जैतारण तहसील के बेरा लवारड़ी गांव के पास स्थित एक ढाणी में लेपर्ड घुस गया। जो वहां एक मकान में कमरे में जाकर बैठ गया। ऐसे में लोग डर के मारे घरों से बाहर हो गए। बाद में स्थानीय वन विभाग की टीम और जोधपुर से रेस्क्यू टीम बुलाई गई। जिन्होंने ट्रॅक्युलाइज कर लेपर्ड को पकड़ा। तब जाकर ग्रामीणों की जान में जान आई।
दरअसल लवाड़ी गांव की एक ढाणी में मंगलवार रात में एक मादा लेपर्ड घुस गई। उसको छुपने की कोई जगह नहीं मिली तो वहां एक कमरे में घुस गई। सुबह जब कमरे में बर्तनों के गिरने की आवाज आई तो पास एक बुजुर्ग अंदर देखने गया तो लेपर्ड ने उस पर हमला कर दिया। बुजुर्ग जान बचाकर कमरे से बाहर आया। जिसका कुशालपुरा हॉस्पिटल में उपचार करवाया गया। सूचना पर क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेन्द्र कसाना टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने जोधपुर रेस्क्यू टीम को बुलाया। टीम ने पैंथर को ट्रॅक्युलाइज कर पिंजरे मैं बंद किया। पैंथर को रेस्क्यू कर सेंदड़ा रेंज आफिस के हवाले कर दिया।


