
PALI SIORHI ONLINE
पाली-पाली लोर्डिया पाल स्थित हजरत मामा भाणजा दरगाह पर सालाना उर्स मंगलवार को मनाया गया। जायरीनों ने दरगाह पर हाजिरी दी और फातिहा ख्वानी की। दरगाह कमेटी के सचिव मोहम्मद फारूख गुलीवाला ने बताया कि इस साल के उर्स में मुकर्रर ए खुसूसी मौलाना हाजी खलील अहमद अकबरी की तकरीर हुई। शहर के जाने-माने नातखां बुलबुले राजस्थान हाजी मोहम्मद शरीफ रज्वी, मोहम्मद फिरोज हशमती और मोहम्मद फिरोज अशरफी ने नात व मनकबत पेश कर कार्यक्रम में माहौल बना दिया।
इससे पहले शाम 6 बजे दरगाह में चादर पेश की। बाद में जायरीनों को लंगर बांटा गया। रात 9 बजे तकरीर शुरू हुई जो देर रात तक चली। दरगाह कमेटी के सदस्य मो. इकबाल गुलीवाला, मो. रफीक मोतीवाला, व मो. हुसैन एफ के, हसन भाटी आदि मौजूद रहे। उर्स के दौरान दरगाह व आसपास के इलाके को आकर्षक रोशनी व फूलों से सजाया गया।


