PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा/पिन्टू अग्रवाल
पाली। कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने विभिन्न सड़कों व पुलियों के नवीनीकरण व मरम्मत के आठ कार्य करवाये स्वीकृत
पाली जिले के सुमेरपुर विधानसभा क्षैत्र के पाली पंचायत समिति में बिपरजॉय तुफान तथा अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त विभिन्न सड़कों एवं पुलियों के नवीनीकरण एवं मरम्मत के आठ कार्य केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत द्वारा स्वीकृत करवाए गए।
कैबिनेट मंत्री कुमावत ने बताया कि इन कार्यो के अन्तर्गत ग्राम भांवरी वाया मणिहारी, गुरडाई तक टू लेन सड़क किमी 5/0 से 24/0 के लिए 2850.00 लाख रूपये की राशि स्वीकृत, ग्राम गिरवर से चाणौद सड़क किमी 2 में पुल निर्माण कार्य 1000.00 लाख राशि स्वीकृत हुई। उन्होंने बताया कि सड़क योजनान्तर्गत ग्राम खेतावास से सोवनिया सड़क किमी 3 में पाईप पुलिया निर्माण के लिए 30 लाख राशि स्वीकृत, सम्पर्क सड़क दयालपुरा 3 किमी के लिए 90 लाख राशि स्वीकृत, सम्पर्क सड़क खुंण्डावास सड़क किमी 2 किमी के लिए 80 लाख राशि स्वीकृत, ग्राम गुरड़ाई से नागेश्वर नगर सड़क किमी 1.5 किमी के लिए 45 लाख राशि स्वीकृत, सम्पर्क सड़क रावलवास 2 किमी के लिए 60 लाख राशि स्वीकृत एवं निम्बली उर्रा से ग्राम भांगेसर सड़क किमी 1 में पाईप पुलिया निर्माण के लिए 35 लाख राशि स्वीकृत होने पर पंचायत समिति, पाली प्रधान मोहनी पुखराज पटेल, उपप्रधान भारती कुमावत सहित गणेश पटेल, नेमसिंह रावलवास, आनन्दसिंह कूरना, राजुसिंह भायल, सरपंच दिलीपसिंह, राजुसिंह रामासिया, सरपंच लाभुराम देवासी, वेरसिंह भाटी, वेरसिंह पे, सरपंच भैरूसिंह मणिहारी, सरपंच कैलाष कंवर दयालपुरा, सरपंच सुनिता त्रिवेदी भांवरी, सरपंच कमलादेवी गुरड़ाई, सरपंच हबीब खान, सरपंच मदनलाल, पंचायत समिति सदस्य मंजू कंवर एवं संगीता मीणा, बाबुभाई कुमावत, भंवरसिंह राजपुरोहित, अर्जुनसिंह सोवनिया, कानाराम पटेल, सहित क्षेत्र के समस्त प्रतिनिधिगणों द्वारा बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया गया है।
टू लेन योजनान्तर्गत निर्माण कार्य सम्पूर्ण होने के पश्चात् यातायात व आमजन को आने-जाने में बहुत बड़ी राहत व सुविधा प्रदान हो सकेगी। जिससे आमजन को आकस्मिक दुर्घटनायें से भी बडी राहत मिलेगी तथा आमजन लोग कम समय में एक स्थान से दूसरे स्थान पर पंहुच सकेगी।