PALI SIROHI ONLINE
सिरोही:कोतवाली थाना क्षेत्र में भाटकड़ा स्थित कालकाजी मोड पर स्पीड ज्यादा होने से एक कार मुड़ने के बजाय सामने के घर की दीवार से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल दो युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।
शहर कोतवाल सीआई कैलाशदान ने बताया कि जालोर निवासी मीठालाल पुत्र शंकरलाल, महेंद्र पुत्र नैनाराम और विनित पुत्र सुरेंद्र कुमार परमार गुरुवार देर शाम को बाहरीघाटे से होकर जालोर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान कालकाजी मोड पर अचानक कार मुड़ने के बजाय अनियंत्रित होकर सीधे सड़क के निकट एक घर की दीवार से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार में सवार तीनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। ट्रॉमा सेंटर में मौजूद डॉक्टर ने विनित कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि दोनों घायलों का प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया। हादसे के दौरान घर के बाहर कोई खड़ा नहीं था, अन्यथा हादसा गंभीर हो सकता था।