
PALI SIROHI ONLINE
पाली-भारतीय किसान यूनियन की बैठक गुरुवार को जिला कार्यालय में हुई। जिलाध्यक्ष जोधाराम चौधरी ने बताया कि जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति डीजीआरसी की जिला बैठक काफी समय से नहीं हो रही है। इससे किसान भाइयों के लंबित समस्याओं पर सुनवाई नहीं हो रही है। जिससे फसल बीमा क्लेम काफी समय से लंबित पड़ा है। प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन में गांवों में बिछाई लाइनों में अभी तक पीने के पानी की व्यवस्था नहीं की है।
इससे किसान को पीने के पानी के लिए पानी के टैंकरों का सहारा लेना पड़ता है जो किसानों को काफी महंगा पड़ता है। इसके साथ ही कई मांगों को लेकर चर्चा की। इस दौरान जोधपुर प्रान्त मंत्री नरेंद्रसिंह धुरासनी, जिला प्रभारी मनोज गुर्जर, संभाग अध्यक्ष मोडाराम पटेल, संभाग उपाध्यक्ष परबतसिह राजपुरोहित, जिलाध्यक्ष जोधाराम चौधरी, जिलामंत्री रामचन्द्र पटेल, जिला उपाध्यक्ष चेलाराम सीरवी, जिला कोषाध्यक्ष नेमसिंह मौजूद थे।


