
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में बुधवार को सैकड़ों किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली में खाद के सैकड़ों कट्टे भरकर पाली कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां वे कृषि विभाग के अधिकारियों सहित जिला कलेक्टर से मिले और अपनी पीड़ा बताई।
उन्होंने बताया कि उन्हें असली बताकर नकली खाद थमा दी गई। जिलेभर में मिलावटी खाद की बिक्री की जा रही है। किसान परेशान हो रहे है। अब एक लाख रुपए से भी ज्यादा की यह खाद उनके किस काम आएंगी। किसानों के साथ धोखा हुआ है, जांच होनी चाहिए।दरअसल पाली जिले के खेतावास गांव के कई किसान बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने कहा कि सोजत रोड में उन्होंने 50 किलो के 84 कट्टे खाद के खरीदे। लेकिन बाद में पता चला कि यह खाद असली नहीं है। इस पर उन्होंने सोजत रोड से जहां से कट्टे खरीदकर लाए थे, उस दुकानदार से शिकायत भी की। लेकिन उसने सुनवाई नहीं की। ऐसे में सोजतरोड थाने में इसको लेकर शिकायत दर्ज करवाई।
बुधवार को सभी किसान पाली कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि क्षेत्र में नकली खाद खूब बिक रही है और किसानों के साथ धोखा हो रहा है। ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने नकली खाद बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान कई किसान मौजूद रहे।