
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली जिले के करमावास पट्टा गांव स्थित केसरिया कंवर महाराज मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ को लेकर रविवार को कार्यक्रम हुआ। इसको लेकर मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया। भक्तों ने प्रसाद चढ़ा केसरिया कंवर से खुशहाली की कामना की।
रविवार सुबह से मंदिर में श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हो गया। जो शाम ढलने तक चला। दिन में यहां कलश यात्रा निकाली गई। यह मुख्य बस स्टैंड होते हुए ठाकुरजी के मंदिर से मैन बाजार होते हुए केसरिया कंवर महाराज के मंदिर पहुंच सम्पन्न हुई। जिसमें राजस्थान पोशाक पहनकर राजस्थानी कलाकारों ने मनमोहक डांस की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम ग्राम विकास सेवा समिति के सहयोग से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय ऊन विकास बोर्ड चेयरमैन गोरधन राईका ने मंदिर में विराजित केसरिया कंवर महाराज के दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि यदि आप ईमानदारी और पूर्ण निष्ठा के साथ किसी कार्य को करते हैं तो सफलता जरूर मिलती है।
इस दौरान पूर्व चेयरमैन गोरधन राईका, समाजसेवी गुमानराम नागुं, नारायण सिंह, देवीसिंह, बाबू खान, योगाचार्य बुधाराम देवासी, सेवानिवृत्त पशुधन सहायक गोरधन देवासी, शकूर खां, कालूराम पैवाला, महेंद्र गोयल, राजूनाथ महेन्द्र सुथार, अशोक चौकीदार, घनश्याम दमामी, किस्तूराम मेघवाल, विनोद गुर्जर, तेजनाथ, सोमदेव सोनी, चंदाराम प्रजापत, भिकू खान, हंसराज सरगरा, कन्हैयालाल, गणपत सैन, खीयाराम सोयल, जवरीलाल, रामलाल सीरवी, लादुराम सावकार, मलाराम गोयल, पूनाराम नायक, नेनाराम चौकीदार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान


