PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली शहर के कल्याण नगर इलाके में घर के बाहर खड़ी बाइक को चोर कुछ ही सेकेंड में चोरी कर ले गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बाइक मालिक ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोर की पहचान और तलाश में जुटी हुई है।
सिद्धि विनायक ज्वेलर्स के बाहर खड़ी थी बाइक
पुलिस के अनुसार सुंदर नगर कल्याण नगर निवासी उम्मेद पुरी पुत्र भंवर पुरी ने कोतवाली थाने में शिकायत दी है। शिकायत में बताया कि 6 दिसंबर 2025 को कल्याण नगर स्थित सिद्धि विनायक ज्वेलर्स के बाहर उनकी बाइक खड़ी थी।
शाम 4:39 बजे चोर ले गया बाइक
बताया गया कि शाम करीब 4:39 बजे एक अज्ञात व्यक्ति बाइक चोरी कर ले गया। उस समय उम्मेद पुरी दुकान पर ही मौजूद थे और उन्हें चोरी की जानकारी नहीं लग पाई।
दुकान बंद कर लौटने पर हुआ पता
रात करीब आठ बजे जब उम्मेद पुरी दुकान बंद कर घर जाने के लिए बाहर आए तो बाइक मौके पर नहीं मिली। उन्होंने आसपास काफी तलाश की, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं लगा।
सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी
बाइक नहीं मिलने पर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। फुटेज में एक अज्ञात व्यक्ति बाइक ले जाते हुए दिखाई दिया।
पुलिस जांच में जुटी
कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक चोर की पहचान करने और उसकी तलाश में जुटी हुई है।

