
PALI SIROHI ONLINE
जन्म-मृत्यु एवं विवाह प्रमाण पत्र व्हाट्सऐप परः-
पाली-सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली के अन्तर्गत जन्म-मृत्यु एंव विवाह पंजीयन का जिला स्तरीय एक दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 09.07.2025 को नाकोडा फुड विला (Banquet Hall) व्हाइट हाउस के सामने पाली में वेदप्रकाश चौधरी जिला रजिस्ट्रार एवं उप निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग पाली की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण में जिले के सभी शहरी निकाय के रजिस्ट्रार, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी, पंचायत समिति कार्मिक, स्वास्थय विभाग के उप रजिस्ट्रार उक्त प्रशिक्षण में भाग लिया।
प्रवीण सिंह सहा. सांख्यिकी अधिकारी ने पहचान पोर्टल पर नये अपडेशन एवं रजिस्ट्रार एवं उप रजिस्ट्रार निम्नानुसार निर्देश दिये है-जन्म और मृत्यु एवं विवाह प्रमाण पत्र WhatsApp पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
जन्म प्रमाण पत्र बच्चे के बिना नाम का भी जारी किया जा सकता है। बच्चे का नाम 01 वर्ष की अवधि तक निःशुल्क अभिभावक द्वारा जुडवाया जा सकता है।
जन्म, मृत्यु एवं विवाह पंजीयन हेतु पहचान पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन करते समय माता-पिता अथवा परिवार के सदस्य का मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आई.डी अवष्य अंकित करें जिससे वे प्रमाण पत्र स्वयं डाउनलोड कर सके।
* जन्म, मृत्यु एवं विवाह पंजीयन के साथ ही प्रमाण पत्र पर ई-साइन/डिजिटल साइन सुनिश्चित करना।
रजिस्ट्रार एवं उप रजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन रिकॉर्ड हेतु रजिस्टर का संधारण करना।
जन्म प्रमाण पत्र में दर्ज मूल नाम में संशोधन (गजट नोटिफिकेशन) सिटीजन की एस. एस.ओ आई.डी से किया जाने का प्रावधान।


