
PALI SIROHI ONLINE
पाली मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना अंतर्गत जिला टास्क फोर्स बैठक का आयोजन
पाली, 20 अगस्त। राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना अंतर्गत बुधवार को उपनिदेशक महिला अधिकारिता पाली के कार्यालय में जिला टास्क फोर्स समिति द्वारा साक्षात्कार का आयोजन किया गया। जिसमें समिति द्वारा कुल 12 महिला उद्यमी आवेदकां का साक्षात्कार किया गया।
उपनिदेशक भागीरथ ने बताया कि इस योजना में महिलाओं को उद्यमिता और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए व्यापार में 10 लाख एवं उद्योग व सेवा क्षेत्र में 1 करोड़ तक की ऋण राषि स्वीकृत की जाती है। जिस पर संबंधित वित्तीय संस्था द्वारा ऋण वितरण पश्चात विभाग द्वारा स्वयं के अंषदान सहित कुल परियोजना राषि के 25 से 30 प्रतिषत तक का अनुदान दिया जाता है।
इस योजना में 10 लाख तक के ऋण आवेदन कार्यालय स्तर से ही स्वीकृत किये जाते है एवं 10 लाख से अधिक ऋण राषि के आवेदन जिला टास्क फोर्स समिति द्वारा साक्षात्कार उपरान्त स्वीकृत किये जाकर संबंधित वित्तीय संस्था को अग्रेषित किये जाते है। बैठक में समिति सदस्य उपनिदेशक महिला अधिकारिता भागीरथ, अग्रणी जिला प्रबंधक कैलाश नारायण मीणा, उद्योग विभाग से डीआईओ भूपेन्द्र पटेल, राजीविका से डीएम 1 बी रचनदास, जिला रोजगार कार्यालय से व आईटीआई पाली से अनिलदत्त हर्ष उपस्थित रह
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान