
PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल/जय नारायण सिंह
पाली। उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 12 चिकित्सा संस्थान सम्मानित, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का जिला स्तरीय पुरस्कार समारोह आयोजित*
पाली, 28 मार्च 2025/ प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत सर्वोच्च सेवा प्रदाताओं का जिला स्तरीय सम्मान समारोह शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें जिले के 12 चिकित्सा संस्थाओं को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल की अध्यक्षता में हुआ। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएमएसएमए सुरक्षित मातृत्व के लिए संचालित है जिसमें प्रत्येक महीने की 9, 18 और 27 तारीख को चिकित्सा संस्थानों पर आयोजन किया जा रहा है और गर्भवती महिलाओं की आवश्यक जांच और परामर्श सेवाएं प्रदान की जा रही है। उन्होंने सम्मानित होने वाले चिकित्सा प्रभारी एवं कार्मिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर इसी प्रकार की सेवाएं निरंतर दी जानी चाहिए, जिससे मातृ स्वास्थ्य और शिशु स्वास्थ्य को मजबूती मिलेगी व मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी। इस दौरान एडीशनल सीएमएचओ डॉ पी सी दीपन, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ अंकित माथुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी भवानी सिंह, जितेंद्र परमार, राम प्रकाश गढ़वाल, जिला कार्यक्रम समन्वयक आईईसी नंदलाल शर्मा सहित स्वास्थ्य भवन के सभी कार्मिक मौजूद रहे। इन संस्थाओं का हुआ सम्मान’ पाली/ प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान पर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पाली के बांगड़ अस्पताल पाली, जिला अस्पताल बाली व सोजत सिटी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ा, सादड़ी, सांडेराव, सोजत रोड़, खिंवाड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चामुंडेरी, बिसलपुर, गागुडा तथा शहरी स्वास्थ्य केंद्र प्रताप नगर पाली को सम्मानित किया गया।
बाली उपखण्ड़ की बाली बेडा चामुंडेरी बीसलपुर सहित विभिन्न चिकित्सा संस्थाओं के सम्मानित होने पर बाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेन्द्र बागोरिया ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को बधाई देते हुए जिला अधिकारियों का आभार जताया










