
PALI SIROHI ONLINE
पाली-.पाली जिले के जेतपुर थाना क्षेत्र में एक तालाब (नाड़ी) में डूबने से 13 साल के बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने गोताखोंरों की मदद से शव को तालाब से निकलवाया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।
जेतपुर थानाप्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया- बच्चे के दादा रूपाराम ने रिपोर्ट दी थी।
रिपोर्ट में रूपाराम ने बताया- रविवार 20 जुलाई की शाम करीब 4 बजे मेरे बेटे कानाराम का बेटा हरीश (13) खेत में जाने की कहकर घर से निकला था।
काफी समय बीत जाने के बाद भी हरीश घर नहीं लौटा। चिंता हुई तो उसकी तलाश शुरू की। उसकी चप्पलें बिंजा में भीमाराम मेघवाल गरवालिया के खेत में बने तालाब के किनारे मिली। इससे डूबने का शक हुआ। गांव के लोगों को सूचना दी। वे तालाब पर पहुंचे।
तलाशी लेने पर पानी में हरीश का शव मिला। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव निकलवाया। रोहट सीएचसी से पोस्टमॉर्टम के बाद सोमवार को सौंपा गया।


