
PALI SIROHI ONLINE
जैतारण-एनिकट भरने के बाद उसे देखने पहुंचे युवक का रपट पर पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद SDRF ने सर्च ऑपरेशन चलाया। करीब 15 घंटे बाद, रविवार सुबह 7:15 बजे युवक का शव बरामद किया गया। हादसा ब्यावर के जैतारण क्षेत्र के रास थाना क्षेत्र केसरपुरा गांव में शनिवार शाम करीब 5 बजे हुआ।
अंधेरा होने से रोकना पड़ा सर्च ऑपरेशन
रास थाना अधिकारी धोलाराम ने बताया कि रास ग्राम पंचायत निवासी कारीगर लक्ष्मण नायक (40) शनिवार शाम करीब 4 बजे एनिकट पर पहुंचा था। इसी दौरान रपट पर अचानक पैर फिसलने एनिकट में गिर गया और गहरे पानी में डूब गया। मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर स्थानीय नेता रामदेव महावर समेत पुलिस प्रशासन पहुंचा। इसके बाद स्थानीय गोताखोरों ने तलाश शुरू की, लेकिन शाम तक कोई सफलता नहीं मिल पाई।
15 घंटे बाद मिला युवक का शव
इसके बाद अजमेर से SDRF की 9 सदस्यीय टीम, कैलाश चौहान के नेतृत्व में, शाम 6:30 बजे घटनास्थल पर पहुंची और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। हालांकि अंधेरा और पानी का तेज बहाव बाधा बना, जिसके चलते रात में सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा।
रविवार सुबह दोबारा शुरू किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान करीब 7:15 बजे SDRF टीम को लक्ष्मण नायक का शव मिल गया। शव को तुरंत रास के राजकीय उप-स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।