
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पूजा अवाना आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला पाली ने बताया कि जिले में वांछित आरोपियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली, उषा यादव सहायक पुलिस अधीक्षक वृत पाली शहर के निर्देशन मे भंवरलाल उनि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली की टीम द्वारा प्रकरण संख्या 179/2023 धारा 8/20.29 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना औ.क्षेत्र पाली में अवैध मादक पदार्थ गांजा सप्लायर वांछित मुलजिम इरफान उर्फ राजा उर्फ गोली को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की। प्रकरण में मुलजिम को बाद अनसंधान न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
गठित टीमः-
1. श्रवण कुमार कानि 2027 थाना ट्रान्सपोर्ट नगर पाली।
2. सूरज चौधरी कानि. 1488 थाना ट्रान्सपोर्ट नगर पाली।
3. विजय कुमार कानि. 837 थाना ट्रान्सपोर्ट नगर पाली।
गिरफ्तार मुलजिम :-
01- इरफान गोरी उर्फ राजा उर्फ गोली पुत्र सलीम खां उम्र 29 वर्ष निवासी म.न. 108 मस्तान बाबा कोलोनी अपना घर के सामने पाली पुलिस थाना कोतवाली पाली।


