PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली शहर में गुरुवार देर रात के अचानक एक जर्जर मकान गिर गया। गनीमत रही कि रात में हादसा हुआ और मकान बंद पड़ा था। ऐसे में जनहानि नहीं हुई। दिन में मकान गिरता तो आस-पास के लोग चपेट में आ सकते थे।
शुक्रवार सुबह लोग मौके पर जुट गए। नगर परिषद और डिस्कॉम को हादसे की सूचना दी। आशंका जताई जा रही है कि बारिश के दौरान जर्जर मकान की नींव कमजोर हो गई थी। इससे यह हादसा हुआ।
सुबह लोगों ने मकान मालिक को दी सूचना
पाली शहर के गोल निंबड़ा गांछा का बास में आनंद गांछा का मकान है। यह बंद पड़ा था और जर्जर हालत में था। ऐसे में इसमें कोई रहता नहीं था। गुरुवार रात 2.30 बजे अचानक मकान गिर गया। मकान की गिरने की आवाज सुनकर मोहल्लेवासी एकत्रित हो गए।
इसी मोहल्ले में रहने वाले मकान मालिक को हादसे की सूचना दी। इस हादसे में मकान के बाहर खड़ा एक लाइट का पोल भी तिरछा हो गया। गनीमत रही कि नीचे नहीं गिरा और लाइट के तार नहीं टूटे वरना बड़ा हादसा हो जाता है।
शुक्रवार सुबह क्षेत्रीय पार्षद विकास बुबकिया मौके पर पहुंचे। उन्होंने डिस्कॉम और नगर परिषद को हादसे की सूचना दी। इसी मोहल्ले में रहने वाले एडवोकेट दीपक सोनी ने बताया कि गनीमत रही कि हादसा देर रात को हुआ। दिन में होता तो इसकी चपेट में आकर कोई घायल हो सकता था और बड़ा हादसा भी होने की आशंका रहती।
गनीमत रही कि मकान में बाहर खड़ा लाइट का पोल नहीं गिरा।