PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत नेशनल हाईवे 162 पर जैकल माता मंदिर पुल के पास एक सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मारी, जिसके कारण वह मौके पर अचेत अवस्था में गिर पड़ा। आसपास मौजूद राहगीरों ने तुरंत मदद की।
घायलों की पहचान और प्राथमिक उपचार के लिए राहगीरों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर युवक को सोजत अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा युवक का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर बताई है।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की
हादसे की सूचना मिलते ही सोजत पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगाने और घायल युवक की पहचान करने के प्रयास में जुटी हुई है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस आसपास के CCTV फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी जुटा रही है।

