
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी
पाली-फर्जी पहचान बनाकर निवास करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध पाली पुलिस का जिला स्तरीय विशेष सर्च अभियान> सर्च के दौराने जिला पाली की धर्मशालाओं, कारखानो, फैक्ट्री, होटल, ढाबो में नौकरी करने वाले करीब 22000 व्यक्तियों के दस्तावेजो की गहनता से जांच जिले में रहने वाले बाहरी 2445 व्यक्तियों के सम्बंधित थाना/तहसील से सत्यापन कार्यवाही जारी
चूनाराम जाट जिला पुलिस अधीक्षक, पाली ने बताया कि देश की आन्तरिक सुरक्षा को मजबुत करने के उदेश्य से ऐसे विदेशी नागरिक जो अवैधानिक रूप से देश में प्रवेश कर देश विरोधी गतिविधियों में भाग लेते है। विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली एवं चैनसिंह मेहचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाली के नेतृत्व में सम्पूर्ण जिले के सभी धर्मशालाओ, कारखानो, फैक्ट्रीयों, सार्वजनिक स्थानो, होटलो, ढाबो व हाईवे निर्माण इत्यादि में कार्य करने वाले मजदुरो के पहचान दस्तावेजो की गहनता से जांच करने हेतु दिनांक 01.05.2025 से विशेष सर्च अभियान प्रारम्भ किया गया। उक्त अभियान के दौरान थानाधिकारी द्वारा बीट वाईज ऐसे स्थानो को डोर टू डोर सर्च कर संदिग्ध व्यक्तियों के दस्तावेजों की जांच की गई। सर्च के दौरान जिला पाली के धर्मशालाओं, कारखानो, फैक्ट्री. होटल, ढाबो में नौकरी करने वाले करीब 22000 व्यक्तियों के दस्तावेजो की गहनता से जांच की गई। दस्तावेजों के आधार पर जिले के बाहर के 2445 मजदुरो के पर्चा बी फार्म भरा जाकर दस्तावेजों की जांच उनके सम्बंधित थाना/तहसील से करवाने की कार्यवाही सम्पूर्ण जिले में जारी है।
अपील:आमजन से अपील की जाती है कि आपके किरायेदार, आपके उधोग तथा आपके साथ नौकरी करने वाले तथा आसपास निवास करने वाले किसी भी व्यक्ति की गतिविधि से विदेशी नागरिक होना प्रतीत होता है तो, ऐसे व्यक्तियों की सूचना तुरन्त पुलिस नियंत्रण कक्ष पाली के दूरभाष नम्बर 02932-251546, 02932-251545 एवं मोबाईल/वॉटसअप नम्बर 87648750555 पर देवे। आपकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी।








