
PALI SIROHI ONLINE
पाली में बारिश से फैक्ट्री की दीवार गिरी, इच्छापूर्ति महादेव मंदिर को क्षति
पाली, 19 जुलाई।
पाली शहर के मंडिया रोड स्थित कुमावत कॉलोनी में शनिवा र सुबह करीब 11:30 बजे तेज बारिश के कारण एक पुरानी फैक्ट्री की दीवार भरभराकर गिर गई। दीवार लगभग 30-35 वर्ष पुरानी बताई जा रही है।
दीवार के पास स्थित इच्छापूर्ति महादेव मंदिर को क्षति पहुंची है, हालांकि बारिश के कारण उस समय मंदिर में पूजा-अर्चना नहीं हो रही थी, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।
घटना के दौरान मोहल्ले के राजू भाई जांगिड़, आनंद कुमावत, सुनील कुमावत, हेमंत कुमावत, प्रदीप कुमावत और ललित मौके पर मौजूद थे।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि कॉलोनी के किसी भी व्यक्ति को चोट या नुकसान नहीं हुआ है। बिजली के पोल के सहारे दीवार का एक हिस्सा अटका रहा, जिससे पूरी दीवार गिरने से बच गई।


