
PALI SIROHI ONLINE
पाली-मादक पदार्थ एमडीएमए बेचता एक बाल अपचारी डिटेन जिला पुलिस अधीक्षक जिला पाली आदर्श सिधू आईपीएस ने बताया कि मादक पदार्थो की रोकथाम व लोकल एक्ट व स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पाली विपिन शर्मा व वृत्ताधिकारी वृत्त पाली शहर राजेन्द्र सिह के निकटतम सुपरविजन में सुमेरदान चारण निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र मय जाब्ता द्वारा पाली शहर में दिनांक 28.09.2025 को हाउसिंग बोर्ड सरकारी क्वाटर्स के पीछे रेल्वे लाईन के पास से एक बाल अपचारी को डिटेन किया जाकर उसके कब्जे से नशीला मादक पदार्थ एमडीएमए बरामद किया गया। वगैरा पर प्रकरण संख्या 238 दिनांक 28.09.2025 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया।
एफआईआर के संक्षिप्त तथ्य- निवेदन है दिनांक 28.09.2025 को दौराने गश्त सुमेरदान चारण निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी औद्योगिक क्षेत्र पाली को जरिये खास मुखबिर इतला मिली की एक व्यक्ति हाउसिंग बोर्ड रेल्वे लाईन के पास अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए बेचने की फिराक में खड़ा है जिसको दस्तयाब किया जाये तो उसके कब्जे से मादक पदार्थ एमडीएमए बरामद हो सकता है” वगैरा पर कार्यवाही करते हुये एक बाल अपचारी को डिटेन किया जाकर उसके कब्जे से नशीला मादक पदार्थ 15.47 ग्राम एमडीएमए बरामद किया गया।
गठित टीम-
- सुमेरदान निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र पाली
- गोपाराम मुख्य आरक्षक. 1148 पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र जिला पाली
- भवानीसिह मुख्य आरक्षक 866 पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र जिला पाली
- अशोक कानि 228 पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र जिला पाली (विशेष भूमिका)
- हरिमोहन कानि 784 पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र जिला पाली
- श्रवण कानि 573 पुलिस थाना औधोगिक क्षेत्र पाली
- ओमप्रकाश कानि 198 पुलिस थाना औधोगिक क्षेत्र पाली
- जीवराज सिह कानि 1031 पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र पाली
- मंजू महिला कानि नम्बर 1636 पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र पाली