
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली के रामासिया गांव में आम रास्ते पर अतिक्रमण की बात को लेकर गांव में दो गुट भिड़ गए। एक गुट के लोगों ने मकान की छत से हथियार लहराए तो दूसरे गुट के लोगों ने पथराव किया।
मारपीट व पथराव की घटना में नारायणसिंह राजपूत, दिग्विजय सिंह समेत तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें बागड़ अस्पताल लाया गया। पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में राजेन्द्रसिंह पुत्र भंवर सिंह उसके भाई गोविन्द सिंह, हिमांशु पुत्र रवि कुमार गोस्वामी और मांग सिह पुत्र माधु सिंह निवासी डेंडा को गिरफ्तार किया है।
हथियार लहराने के फोटो-वीडियो आए
घटना में हथियार लहराने के फोटो-वीडियो भी सामने आए है। हथियारों के बारे में पुलिस का कहना है कि एक गुट के हाथों में एयरगन थी और अवैध हथियार, जिसकी जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया- आम रास्ते पर अतिक्रमण की शिकायत पर तहसीलदार की ओर से पैमाइश के आदेश किए गए थे। पुलिस-प्रशासन के पहुंचने से पहले ही रविवार को दोनों गुट आपस में भिड़ गए। एक गुट पर छत से फायरिंग के आरोप हैं तो दूसरे ने पथराव करने के।
आरोपियों के पास एयरगन, लेकिन फायरिंग नहीं
जबर सिंह समेत अन्य ग्रामीणों का आरोप है कि रास्ते पर निर्माण नहीं करने की शिकायत करने पर नारायणसिंह व उसके परिवार के लोगों ने छत पर चढ़ कर फायरिंग की। हालांकि पुलिस का कहना है कि छत पर आरोपियों के पास एयरगन थी, लेकिन फायरिंग जैसी कोई बात सामने नहीं आई।
दूसरे पक्ष के नारायणसिंह का आरोप था कि जबर सिंह समेत अन्य लोगों ने उनके मकानों पर पथराव किया, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


