
PALI SIROHI ONLINE
रायपुर मारवाड़-निकटवर्ती ग्राम सबलपुरा के चावंडिया खुर्द गांव में बुधवार को देवासी समाज के लोगों ने नशामुक्ति को लेकर बैठक आयोजित की। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समाज के समस्त सामाजिक और पारंपरिक आयोजनों में अफीम डोडा (मनुहार) का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। बैठक में तय किया गया कि शादी विवाह एवं मृत्यु सहित सभी धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में अब अफीम डोडा का सेवन या वितरण नहीं किया जाएगा। इसके अतिरिक्त बड़े डीजे साउंड सिस्टम पर भी प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया। जिससे
सामाजिक कार्यक्रमों की गरिमा बनी रहे और युवा पीढ़ी को नशे की लत से दूर रखा जा सके। देवासी समाज के वरिष्ठजनों ने कहा कि यह पहल समाज को नशामुक्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ और संस्कारी जीवनशैली की ओर प्रेरित किया जा सके। बैठक में पदमाराम, बुद्धाराम, ओगड़राम भंवरलाल, हरजीराम, देवेन्द्र, रामलाल, श्यामलाल, भारतराम आरके. आंजना सहित कई देवासी समाजबंधुओं की उपस्थिति रही। सभी ने इस निर्णय का समर्थन करते हुए इसे लागू करने की साझा जिम्मेदारी ली।


