
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में 45 साल के प्लम्बर की मौत के बाद परिजनों और समाज के लोगों ने हत्या की आशंका जताते हुए बॉडी उठाने से इनकार कर दिया था। गुरुवार को सीओ सिटी ऊषा यादव, SHO टीपी नगर भंवर लाल माली को समझाइश के बाद आखिरकार परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए राजी हुए और दोपहर को बॉडी ले गए। तब जाकर पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।
बता दें कि पाली शहर के इंद्रा कॉलोनी विस्तार में चीमा बाई संचेती स्कूल के पास रहने वाला 45 साल का चम्पालाल सरगरा पुत्र मोहनलाल सरगरा प्लम्बर का काम करता था। चंपाराम मंगलवार सुबह हमेशा की तरह वह काम पर गया लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने कॉल किए लेकिन चम्पालाल ने फोन रिसीव नहीं किया। रात करीब 11 बजे तक परिजन कॉल करते रहे लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया
शरीर पर चोट के निशान
बुधवार सुबह युवक को ढूंढते हुए परिजन नया गांव पहुंचे। जहां एक युवक अवैध रूप से अपनी शॉप के ऊपर बने कमरों में बैठाकर शराब पिलाता है। उससे पूछा तो उसने सफाई करने की बात कहते हुए अंदर नहीं जाने दिया। कुछ देर बार मृतक के परिजन समाज के लोगों के साथ वहां पहुंचे और जबरदस्ती अंदर गए। जहां छत पर बने कमरे में चम्पालाल की बॉडी मिली। परिजनों का आरोप है कि चम्पालाल की बॉडी पर चोटों के निशान भी है। उन्होंने रमेश बंजारा नाम के युवक पर हत्या का शक जाहिर किया ओर गिरफ्तारी के बाद ही शव ले जाने की बात कही।
कार्रवाई के आश्वासन के बाद माने
मामले में CO सिटी ऊषा यादव ने मृतक के परिजनों को गुरुवार को बताया कि पुलिस ने हत्या की धारा में मामला दर्ज किया है और आरोपी रमेश को भी गिरफ्तार कर लिया है। मेडिकल बोर्ड से मृतक का पोस्टमॉर्टम होगा। जिसकी वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में जो बात सामने आएगी उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। तब जाकर मृतक के परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए राजी हुए।
इस दौरान बाबूलाल आर्य, हकीम भाई, महबूब टी, राकेश पंवार, गोवर्धन लाल, कमलेश चौहान शिक्षा समिति अध्यक्ष घीसू लाल, मिश्रीलाल पवार, प्रकाश चौहान, भगवान गहलोत, मनोहर मंडिया रोड, मांगीलाल एडवोकेट, चेतन चौहान, रमेश गिरादडा सहित कई जने मौजूद रहे।


