
PALI SIROHI ONLINE
पाली- पूजा अवाना जिला पुलिस अधीक्षक, पाली ने बताया कि बढ़ते साईबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश हेतु जिला पुलिस द्वारा MHA व DOT के निर्देशानुसार देश में घटित साईबर अपराधों में उपयोग लिये जा रहे जिला पाली के मोबाईल सीम धारको का निरन्तर प्रभावी सत्यापन विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली के निकट सुपरवीजन में किया जा रहा है। जिला पाली के नागरिको के नाम आवंटित मोबाईल नम्बर जो देश में कंही पर भी साईबर अपराधों में संलिप्त है, ऐसे मोबाईल नम्बरो के सीम धारको एवं सीम विक्रताओं के केवाईसी दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
आज इसी क्रम में उषा यादव, सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत पाली शहर द्वारा पाली मुख्यालय के सभी टेलिकॉम सर्विस प्रोवाईडर के सीम विक्रेताओं की बैठक वृत्त कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें सभी विक्रेताओं को फर्जी सीम विक्रय नही करने हेतु पाबन्द किया गया तथा साईबर ढगो द्वारा फर्जी तरीके से सीम आंवटन करवाने से बेचने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। सभी टेलिकॉम सर्विस प्रोवाईडरो के करीब 300 सीम विक्रेता बैठक में उपस्थित हुए जिनको श्री गौतम आचार्य प्रभारी साईबर सैल द्वारा भी साईबर अपराध के केसजे उदाहरण सहित बताये जाकर साईबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया।