
PALI SIROHI ONLINE
पाली राजस्थान से संवाददाता जयनारायण सिंह
संडे साइकलिंग अभियान : पुलिस की साइकिल रैली से गूंजा फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण का संदेश
एएसपी नरेंद्र देवड़ा ने कहा – “साइकिल चलाना सेहत, प्रदूषण नियंत्रण और ऊर्जा बचत का सरल उपाय”
पाली। रविवार को जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में संडे साइकलिंग अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन हुआ। रैली का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (महिला अनुसंधान सेल) नरेंद्र देवड़ा ने किया।
रैली में पुलिस अधिकारियों, जवानों के साथ बड़ी संख्या में युवाओं ने भी भाग लिया। इस दौरान शहरवासियों को नियमित व्यायाम, फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
एएसपी नरेंद्र देवड़ा ने कहा कि “साइकिल चलाना न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि प्रदूषण नियंत्रण और ऊर्जा बचत का भी उत्तम माध्यम है। हर व्यक्ति को फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली के लिए साइकिलिंग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए।”
पुलिस ने इस अवसर पर नागरिकों से नशे से दूर रहने और ट्रैफिक नियमों की सख्ती से पालना करने की अपील भी की।
पुलिस अधिकारियों, जवानों व युवाओं ने रैली में उत्साह से लिया भाग
फिटनेस, प्रदूषण नियंत्रण व ऊर्जा बचत का दिया संदेश
नशामुक्त जीवन और ट्रैफिक नियम पालन पर दिया जोर