PALI SIROHI ONLINE
पाली- देसुरी तहसील में राज्यसभा सांसद कांग्रेस नेता नीरज डांगी 14 दिसंबर 2024 को देसूरी उपखंड के घाणेराव में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर उद्धघाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे। राज्यसभा सांसद नीरज डांगी के करीबी दलपत गिरी फालना ने बताया कि राज्यसभा सांसद नीरज डांगी 14 दिसंबर को फ्लाइट द्वारा उदयपुर पहुंचेंगे उदयपुर में प्रस्थान कर चारभुजा जी दर्शन को निजी वाहन से जाएंगे चारभुजा जी से दर्शन कर निजी वाहन से घाणेराव पहुंचेंगे।
जहां राज्यसभा सांसद पाली जिले की देसूरी पंचायत समिति के घाणेराव पंचायत में पंचायत भवन जीणोद्धार कार्य के उद्धघाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे वही अटल सेवा केंद्र के जीणोद्धार कार्य का उद्घाटन भी करेंगे घाणेराव पंचायत परिसर में हॉल निर्माण कार्य के उद्धघाटन कार्यक्रम व पक्षी घर का उद्धघाटन करेंगे ग्राम पंचायत घाणेराव में स्टेडियम के प्रवेश द्वार का भी उद्धघाटन करेंगे।