
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली शहर में झमाझम बारिश का दौर सोमवार शाम को थम गया, लेकिन रामदेव रोड से सटी 10 कॉलोनियों में मंगलवार को भी पानी हिलोरे मारता रहा।यहां गली-मार्ग की सड़कें नदियां बन चुकी थीं। लाखोटिया तालाब के ओवरफ्लो होने से पानी इन कॉलोनियों से होता हुआ बांडी नदी में मिला। मंगलवार रात तक इन बस्तियों में लोग बहते पानी के कारण घरों में कैद थे। आशापुरा नगर निवासी डेयरी व्यापारी मंगलराम पटेल बताते हैं कि हर साल बारिश में यही हालात मोहल्ले में होते हैं। क्योंकि बारिश से पहले नालों की सफाई नहीं की गई और नगर निगम द्वारा नए अतिक्रमण को भी नहीं रोका गया।
पहली बारिश में ये हालात हैं, लेकिन आगे बारिश में भगवान ही रक्षा करेंगे। चंपालाल मेघवाल कहते हैं कि मैं 40 साल का हो गया हूं और 20 साल से यहीं रहता हूं। बारिश में हर बार हमारे कॉलोनी की सड़कें और गलियां दरिया बन जाती हैं। नगर निगम में कई बार आग्रह किया, लेकिन नालों की सफाई नहीं होने का दंश हम लोग भुगत रहे हैं।किराणा व्यापारी हरिराम देवासी बताते हैं कि दुर्गा कॉलोनी आशापुरा नगर पुल के टकरा कर पानी मुख्य मार्ग से सोमवार रात से बह रहा है। नाले की सफाई होती तो यह हालात नहीं होते। बता दें कि लाखोटिया तालाब ओवरफ्लो होने से चली चादर का पानी रामदेव रोड, ढंड नाडी, सिंधी कॉलोनी,न्यू मोची कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी, आशापुरा नगर, खोड़िया बालाजी, जवाहर नगर, बीपीएल क्वार्टर, सरस्वती स्कूल और विकास नगर में घुस गया। मंगलवार शाम तक इन कॉलोनियों में तीन से चार फीट पानी हिलोरे मारते हुए बहता रहा। चादर वाले बालाजी के ओवरफ्लो से बरसाती पानी निकासी के लिए बरसों पहले एक नाला रीको ने बनाया। ताकि आमदिनों में फैक्ट्रियों का प्रदूषित पानी ट्रीटमेंट प्लांट तक ले जाया जा सके।
दूसरा नाला नगर परिषद ने बनाया, ताकि शहर से निकलने वाला सीवरेज का पानी एसटीपी प्लांट तक जाए। बारिश में दोनों नालों में लाखोटिया का पानी बह बांडी में मिल जाए। मगर रीको का नाला बंद हुए बरसों हुए, नगर परिषद के नाले में गंदा पानी आज भी बहता है। रीको के नाले में लोगों ने घरों का कचरा डाल पाट दिया तो शहर की गंदगी के साथ नगर परिषद का नाला भी ढक दिया।
नालों की सफाई नहीं होने से रामदेव रोड पुलिए से पानी रामदेव रोड, सिंधी कॉलोनी, ढंड नाडी व न्यू मोची कॉलोनी में घुस गया। दुर्गा कॉलोनी-आशापुरा नगर पुलिए से टकरा एक छोर से पानी आशापुरा नगर, खोड़िया बालाजी, जवाहर नगर, पटेल नगर से सरस्वती स्कूल और विकास नगर से बहता हुआ बांडी तक गया। दूसरे छोर का पानी दुर्गा कॉलोनी में घुस गया। इन दो जाम नालों का पानी बांडी के बजाय आबादी में डायवर्ट हो गया लाखोटिया का पानी ओवरफ्लो होने पर चादर वाला बालाजी के पास की चादर से बहते हुए रामदेव रोड, बीपीएल क्वार्टर, गांधी नगर के पीछे से होते हुए बाड़ी नदी में मिलता है। यह प्राकृतिक जलप्रवाह क्षेत्र है, जो राजस्व रिकार्ड में 200 मीटर चौड़ा है। कॉलोनाइजर ने इस प्रवाह में प्लॉट काट बेच दिए।चादरवाले बालाजी से ओवरफ्लो से 200 मीटर दूर बिजलीघर बना दिया, राजनेताओं ने वोट की खातिर सामुदायिक भवन बनवा दिए। लोगों ने घर बना दिए और जो प्रवाह क्षेत्र 200 मीटर का था, उसे 40 फीट के दो नाले में तब्दील कर दिया। दोनों नाले भी लोगों ने ढक दिए। शहर की गंदगी से नाले अटे पड़े हैं। इससे पानी का बहाव बांडी के बजाय डाइवर्ट होकर इन कॉलोनियों में घुस गया। खतरा आगे भी बरकरार: लाखोटिया के ओवरफ्लो चादर वाले बालाजी के पास से लेकर बीपीएल क्वार्टर, विकास नगर तक नालों के आसपास से अतिकमण नहीं हटाए गए और यदि इन दोनों नालों की सफाई नहीं की गई। तो आने वाले दिनों में बारिश के पानी से ही यह कॉलोनियां फिर से बाढ़ में डूबेगी।
*चामुंडेरी सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा बने राष्ट्रीय पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष*
https://palisirohionline.in/chamunderi-sarpanch-pradesh-adhyksh/
*अपने क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबर के साथ अपडेट रहने के लिए अभी डाउनलोड करें PALI SIROHI ONLINE एप्प*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.palisirohionline.news
*वीडियो*
https://youtu.be/rit8Rw9doJQ


