
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल
पाली जिला कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक, तुरन्त जल निकासी के लिये प्रभावी कार्रवाई के दिये निर्देश
पाली, 14 जुलाई। जिला कलेक्टर एल. एन. मंत्री ने सोमवार को जिला कलक्टर कक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली। जिले में भारी बारिश के चलते अधिकारियों, कर्मचारियों को जहां भराव है वहां जल निकासी व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिये निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर मंत्री ने कहा कि अब तक शहर में लगभग 7 इंच बरसात हुई है जिससे जल भराव की स्थिति से निपटने के लिये टीमे गठित की जाकर जिनमें यूआईटी, जल संसाधन विभाग, नगर निगम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को जल निकासी के लिए तुरंत समुचित प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए। साथ ही सभी अधिकारियों को फील्ड में घूमने एवं स्थिति पर पैनी नजर रखने तथा आवश्यकता अनुसार आवश्यक व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिये।
उन्होंने बिजली विभाग को विद्युत सप्लाई व किसी भी घर, संस्थान अथवा स्थान से करंट आने की सूचना मिलने पर बिना देरी के निदान कार्य करने के लिए कहा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में कार्यरत डॉक्टर्स को अस्पताल में रहने व मुख्यालय नहीं छोड़ने के लिए पाबंद करने एवं साथ ही सभी अधिकारियों कर्मचारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने व यथा संभव मदद करने के लिए तत्पर रहने के लिए सख्त निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने निर्देश दिये कि जिले में स्थित रैनबसेरो में जरूरी प्रबंध करने अथवा कंट्रोल रूम में हर समय चौबीसों घंटे जिम्मेदार व्यक्ति का रहना होगा। साथ ही जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर्स अन्य आवश्यक संसाधन को रिजर्व रखने को कहा ताकि जरूरत पड़ने पर जल भराव वाली जगह से गंभीर मरीजों को अस्पताल लाने अथवा अन्य जरूरी कार्य के लिए उपयोग में लिया जा सके।
उन्होंने रामदेव नगर, विकास नगर, जय नगर, शेखावत कॉलोनी, ट्रांसपोर्ट नगर इत्यादि क्षेत्रों पर विशेष ध्यान रखने व सिविल डिफेंस टीम को तैयार रहने अथवा जल भराव तेज बहाव इत्यादि स्थानों पर तैनाती व भ्रमण कर मदद करने के लिए पुख्ता व्यवस्था के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने रसद अधिकारी को जरूरत पड़ने पर फूड पैकेट तैयार करने के लिए आवश्यक व्यवस्था रखने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में जनहानि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर बजरंग सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग अश्विन के पंवार, प्रशिक्षु आईएएस बिरजू गोपाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी, युआईटी सचिव पूजा सेक्सेना, उपखंड अधिकारी विमलेंद्र राणावत, नगर परिषद आयुक्त नवीन भारद्वाज, डीएसओ मनजीत सिंह, सीएमएचओ विकास मरवाल सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


