PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल
पाली- जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया की पाली शहर में बढ़ रही नकबजनी व चोरी की घटनाओं की गम्भीरता को देखते हुए सम्पति सबन्धि अपराधो के अज्ञात मुलजिमानों की धरपकड़ हेतु टीम ने पाली में
दिनांक 15.01.2025 को प्रार्थी जगदीशचन्द्र वैष्णव निवासी हिम्मत नगर पाली के सूने मकान में दिनांक 11.01.2025 की रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा मकान का ताला तोडकर अन्दर प्रवेश कर मकान में से चांदी की पायजेब व नकदी चोरी कर ले गया व पुलिस ने अज्ञात मुलजिमो की तलाश प्रारम्भ की
तथा टीम द्वारा आसूचना संकलन कर घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरे चैक किये जाकर घटना में संदिग्ध की पहचान की गई टीम द्वारा कड़ी मेहनत से एक शातिर नकबजन श्रवण उर्फ पेनिया को गिरफतार किया गया अभियुक्त श्रवण उर्फ पेनिया बहुत शातिर और आले दर्जे का नकबजन है मुलजिम से माल बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है व पूछताछ जारी है।
वीडियो

