
PALI SIROHI ONLINE
पाली-धुंधला गांव में सिर्फ 10 मिनट सूने रहे घर से चोरी हो गई। इतनी देर में ताले तोड़कर सोना-चांदी के गहने व 10 हजार रुपए चुरा लिए। मुख्य मार्ग पर नेमाराम जाट का घर और वहीं खेत है। बेटी मां को चाय पिलाकर आई तब तक चोरी हो चुकी थी। नेमाराम की बेवा ने बेटी की शादी के गहने बनवा रखे थे
गत 23 सितंबर को अपरान्ह तीन बजे महिला अपने खेत पर बेटे के साथ थी। घर से बेटी गुड्डी चाय बना कर मां को देकर 10 मिनट बाद घर लौटी तो ताले टूटे हुए थे। सोजतरोड थाना प्रभारी अमराराम मीणा ने बताया कि किसी जानकार पर संदेह है।
पुलिस संदिग्धों का पता लगाने में जुटी है। इधर, बगडी नगर में पोकरिया नाडी के पास बेरा अडबियाला कृषि फार्म पर स्थित मकान के ताले तोड़ कर चोर गहने व नकदी चोरी कर ले गए। कृषि फार्म पर परिवार के सभी लोगों के मकान बने हुए हैं। वहां रहने वाले मोहनसिंह रावत पुत्र हेमसिंह रावत ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22 सितंबर को दिन में उसके भाई के मकान का ताला तोड़ चोर वहां जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए।
