
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक बुजुर्ग बाइक से स्लिप होकर नीचे गिरकर गंभीर घायल हो गया। हादसे में उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। इलाज के लिए उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है।
बाइक स्लिप होने से हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, पाली जिले के रोहट क्षेत्र के मांडावास गांव निवासी जयकिशन (60) पुत्र ठाकरा राम शनिवार को किसी काम से बाइक से मांडावास से जेतपुर जा रहे थे। इस दौरान बीच रास्ते उनकी बाइक असंतुलित हो गई। हादसे में वे बाइक से सिर के बल नीचे गिर गए।
चेहरे और सिर पर गंभीर चोट
जिससे उनके चेहरे और सिर में गंभीर चोटें आई। इलाज के लिए उन्हें परिजन पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार शुरू किया। हादसे में बुजुर्ग की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। परिजनों ने बताया कि बाइक स्लिप हुई है या अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी उन्हें भी इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने हादसे के बारे में सुना तो हॉस्पिटल पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।