
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली | पणिहारी तिराहे पर ब्रिज के नीचे मोड़ पर सोमवार रात 8.30 बजे बेकाबू बाइक टैंकर के नीचे घुस गई। हादसे के दौरान टैंकर बाइक चालक व साथी के ऊपर से गुजर गया। इससे बाइक चकनाचूर हो गई। गनीमत रही कि हादसे में बाइक चालक की जान बच गई। बाइक चालक कालूराम खारवाल पुत्र बाबूलाल तथा उसके दोस्त श्रवण पुत्र भंवर हीरागर निवासी उचियारड़ा के पैर फेक्चर हो गए
दोनों का बांगड़ अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे के बाद चालक टैंकर छोड़ कर मौके से फरार हो गया। सदर थाने के एएसआई तेजाराम बंजारा ने बताया कि पणिहारी ब्रिज के नीचे हादसा हुआ। बाइक सवार दोनों युवक हेमावास से पाली की ओर जा रहे थे। ब्रिज के नीचे बेकाबू होकर बाइक टैंकर से टकरा गई। चालक ने टैंकर को रोकने के बजाय बाइक के ऊपर से निकाल दिया, जिससे दोनों युवक घायल हो गए।


