
PALI SIROHI ONLINE
पाली-रोहट थाना क्षेत्र में सांवलता मार्ग पर आंटड चौराहे के पास बुधवार दिन में बाइक हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवकों की बाइक मोड़ पर अचानक बेकाबू होकर खेत की बाड़ में पत्थर से टकरा गई थी। रोहट थाना प्रभारी पाना चौधरी ने बताया कि बिहार के कटिहार जिले में अमोल-फालका निवासी 25 वर्षीय विनोद कुमार यादव और भागलपुर के कालूचक्र-गोपालपुरा निवासी नितिशसिंह यादव निंबला कैंप में रोहट बाइपास पर मजदूरी करते थे। बुधवार दिन में दोनों भूरियासनी-सांवलता गांव की ओर जा रहे थे। उछल कर गिरने से सिर में गंभीर चोट लगने से विनोद यादव की मौके पर मौत हो गई। नितिशसिंह को जोधपुर रेफर किया गया


