
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे दोनों उछलकर दूर जा गिरे। इस हादसे में एक युवक के दोनों पैर फैक्चर हो गए। वहीं दूसरे युवक जबड़ा टूट गए। जिन्हें इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया।
जहां उनका इलाज शुरू किया गया।
जानकारी के अनुसार बिहार के पटना क्षेत्र के रहने वाले 30 वर्षीय सुंदरलाल पुत्र विनयसिंह अपने परिचित छपरा बिहार निवासी 28 साल के सुमित सिंह पुत्र भानुसिंह के साथ बाइक से सोमवार को ओम बन्ना गए थे। शाम को वापस वापस आते उनकी बाइक ओम बन्ना के निकट हाईवे पर असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
इस हादसे में दोनों नीचे गिर गए। जिससे सुंदरलाल के दोनों पैर फेक्चर हो गए वही सुमित सिंह सिर के जबड़ा फैक्चर हो गया। इलाज के लिए दोनों को सोमवार देर शाम को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां दोनों का इलाज शुरू किया गया।
घटना की जानकारी मिलने पर उनके परिजन और परिचित भी बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे।


