
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
भोमाराम मीणा जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव पद पर नियुक्त, कार्यकर्ताओं में हर्ष लहर
तखतगढ 8 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार प्रदेश संगठन महासचिव ललित तूनवाल द्वारा पाली जिला कांग्रेस कमेटी की जिला कार्यकारिणी के विस्तार करते हुए सुमेरपुर ब्लाक के दुजाना निवासी एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पर्यावरण प्राकोट के प्रदेश सचिव भोमाराम मीणा को पाली जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव पद पर नियुक्त करने पर सुमेरपुर ब्लॉक के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ आई है। भीणा के जिला सचिव पद पर नियुक्त होते ही राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शिशुपाल सिंह निंबाड़ा, किसान कांग्रेस जिला संयोजक शंकर लाल माली, डायाराम मीणा, नवाराम देवासी, हाजी मोहम्मद बरकत सिलावट सहित कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया पर बधाई देने का ताता लगा हुआ है।