
PALI SIROHI ONLINE
पाली-भगवान महावीर का 2624वां जन्म कल्याणक महोत्सव (महावीर जयंती) इस बार 10 अप्रैल को मनाया जाएगा। इसको लेकर जैन युवा संगठन के तत्वावधान में सोमवार से महावीर जयंती महोत्सव की शुरुआत नवकार महामंत्र से की जाएगी।
महोत्सव के लिए शहर के अणुव्रत नगर में भव्य पांडाल सजाया गया। जहां सुबह साढ़े 8 से साढ़े 10 बजे तक नवकार महामंत्र का जाप जैन समाजबंधुओं ने किया। इसके साथ ही यहां महावीर ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, संघ पूजा, लक्की ड्रॉ का आयोजन भी किया गया।
भगवान महावीर से जुड़े प्रश्नों का सही जवाब देने वालों को गिफ्ट दिए गए। नवकार महामंत्र के आयोजन का लाभ प्रेमचंद सालेचा परिवार ने लिया। इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा, विनय बम्ब, नरेश मेहता, जैन युवा संगठन अध्यक्ष कल्पेश लोढ़ा सहित उनकी पूरी टीम सहित जेवाईएस लेडीज विंग, जेवाईएस गर्ल्स विंग, जेवाईएस जूनियर विंग से जुड़े युवा यहां व्यवस्था में जुटे नजर आए।