
PALI SIROHI ONLINE
पाली-सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित, अतिरिक्त जिला कलेक्टर पंवार ने ली बैठक मार्गो पर पशुओं को पकडने के लिये प्रभावी कार्रवायी करें – एडीएम पंवार
पाली, 20 अगस्त। जिला कलक्टर एलएन मंत्री के निर्देशानुसार आज बुधवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के पंवार की अध्यक्षता में जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुयी। बैठक में राष्ट्रीय राज मार्ग के अधिकारीयों, पी डब्लू डी, नगर निगम को निराश्रित पशुओं को पकड़ने , अथवा हटाने गौशाला भेजने पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये ।
बैठक में इसके रेडियम बेल्ट पहनाने व इसकी सूचना गूगल शीट पर अपलोड करने व उसमें दिनांक व संख्या गौशाला भेजे गए पशुओं की संख्या इत्यादि को अपडेट करने के निर्देश दिए।साथ ही बैठक में क्षतिग्रस्त सडकों की मरम्मत के बारे में निद्रेश दिये ।
साथ ही उन्होंने जिले में एक्सीडेन्ट के ब्लैक स्पॉट के बारे में , व निराश्रित पशुओं को पकडने के बारे मे एनएचएआई ,एनएच, नगर निगम , आरएसआरडीसी , आदि विभागों से जानकारी लेकर आवश्यक निद्रेश दिये। इसके साथ ही बाबा रामदेव पदयात्रा के बारे में एहतियातन उपाय के लिये चर्चा व क्षमता से अधिक बच्चे ले जाने वाली बालवाहिनियो पर चालान कार्रवाई के बारे में आवश्यक निर्देश , सीट बैल्ट लगाने , हेलमेट के बारे में जागरूकता , रोडवेज बसों के बारे में व यातायात व परिवहन विभाग के बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज , अति परिवहन अधिकारी गणपत लाल, पुलिस विभाग के हिंगलाज दान व सार्वजनिक निर्माण विभाग के एसई व सदस्य सचिव दिलीप परिहार , पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ मनोज पंवार , शिक्षा विभाग से एडीईओ प्रवीण जांगिड, चिकित्सा , एनएचएआई के संजय मरवाडी ,एनएच, आरएसआरडीसी , आदि संबधित विभागों के अधिकारी कार्मिक मौजूद रहे।
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान