
PALI SIROHI ONLINE
पाली। साप्ताहिक समीक्षा बैठक*
*अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ सिंह ने ली समीक्षा बैठक पानी निकासी प्रबंध, जर्जर भवन व पौधरोपण अभियान की समीक्षा कर दिये आवश्यक निर्देश*
पाली, 28 जुलाई। जिला कलेक्टर एलएन मंत्री के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ बजरंग सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली। उन्होंने जल भराव क्षेत्रो में पानी निकासी, जर्जर सरकारी भवनों व विद्यालयों, परशुराम मेला, रामदेवरा जातरूओं यात्रा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने यूआईटी व नगर निगम व साथ ही अन्य अधिकारियों से भी जानकारी लेकर जल भराव क्षेत्रों से जल निकासी के लिये निर्देश दिये।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर सिंह ने शिक्षा विभाग के अधिकारी को बच्चों को ड्रेनेज अथवा खतरा होने वाले स्थानों पर बच्चों को नहीं बिठाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी साथ ही सर्वे करवाते हुए रिपोर्ट कमेटी को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
उन्होंने हाईवे टोल प्लाजा अधिकारियों व पीडब्ल्यूडी को जिले के विशेष स्थलों पर रामदेव जातरूओं का रोड़ डाईवर्सन, रेडियम स्टीकर लगाने, रात्रिकालीन पेट्रोलिंग व्यवस्था करवाने तथा लगाए जाने वाले भण्डारों को रोड़ से दूर लगवाने तथा वाहनों के आगे आने वाले भण्डारा आयोजकों को पाबंद कराने, भण्डारों के खाने पीने के वस्तुओं का सैम्पलिंग करने, पुलिस विभाग को ट्राफिक व्यवस्था एवं रात्रिकालीन गश्त करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। चिकित्सा विभाग को मेले में माकूल चिकित्सा दलों एवं औषधी भण्डारों की व्यवस्था रखने, स्टेट हाईवे पर पशु जमवाडे के स्थलों पर चेतावनी संकेत चिन्हीत करने के निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने जिले में मानसून बांधों की स्थिति, पानी, बिजली, सडकों के बारे में व चिकित्सा विभाग के लिये ऑयल बाल व मौसमी बीमारियों से बचाव आदि की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने आमजन को नदियों ,तालाबों , जहां पानी का भराव है वहां ना जाने के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिये कहा। बैठक में उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणो के निस्तारण प्रगति की समीक्षा कर समयबद्ध रूप से निस्तारण के लिये कहा।
इस अवसर पर बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग अश्विन के पंवार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी, उपखंड अधिकारी विमलेंद्र राणावत, नगर परिषद आयुक्त नवीन भारद्वाज, सीएमएचओ, यूआईटी के विकास लेघा सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।