
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में चार दोस्त बरसाती पानी में नहाने के लिए उतरे। इस दौरान एक युवक गहरे पानी में चला गया। जिससे डूब गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची उसकी तलाश शुरू की लेकिन युवक नहीं मिला। बुधवार सुबह उसकी तलाश शुरू की तो ग्रामीणों को उसकी बॉडी तैरते हुए मिली। जिसे बाहर निकाला गया।
रोहट थाने की SHO पाना चौधरी ने बताया कि रोहट क्षेत्र के सांजी से हरावास गांव की तरफ जाने वाले रोड पर गुहिया वाला (बरसाती नाला) में चार दोस्त नहाने के लिए मंगलवार को उतरे। इस दौरान सांजी गांव निवासी रमेश पुत्र बींजाराम गहरे पानी में चला गया। तैरना नहीं आने के चलते वह डूब गया। इसकी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू टीम SDRF को बुलाया जिसने उसकी तलाश की। मंगलवार देर शाम तक रेस्क्यू चलाया। फिर अंधेरा होने के कारण बंद कर दिया।
चामुंडेरी सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा बने राष्ट्रीय पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष
अपने क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबर के साथ अपडेट रहने के लिए अभी डाउनलोड करें PALI SIROHI ONLINE एप्प
वीडियो
https://youtu.be/rit8Rw9doJQ


