
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली जिला मुख्यालय से करीब 20 KM की दूरी पर इन्द्रोकों की ढाणी में तेज बरसात से तालाब ओवरफ्लो हो गया। ऐसे में तालाब के आस-पास की बस्ती के कई घरों में पानी घुस गया।
साथ ही इस गांव की गलियों में भी पानी में डूब गई। स्थानीय सरपंच प्रशासन के साथ व्यवस्था संभाले हुए है। फिलहाल किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
जिले के रोहट उपखंड में पिछले 2 दिनों में हुई बरसात के बाद नदी-नालों में पानी की अच्छी आवक हुई है। जिसके चलते कई गांवों का संपर्क टूट गया। इधर, जवाई कैचमेंट में हो रही बारिश के बाद जवाई डैम का गेज भी बढ़ने लगा है।मुख्य सड़कें बरसाती पानी में डूबीं
उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत झीतड़ा की 500 घरों की आबादी वाला गांव इन्द्रोकों की ढाणी का तालाब भी ओवरफ्लो हो गया। ऐसे में तालाब के पास की बस्ती के कई घरों में बरसाती पानी भर गया। गांव के मुख्य सड़कें भी बरसाती पानी में डूब गई।
ऐसे में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों और पशुपालकों की चिंता बढ़ गई है। खेत-खलिहानों में पानी भर जाने से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। साथ ही कई कच्चे मकानों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका है।सरपंच बोले- तेज बरसात से हुआ यह हाल
स्थानीय सरपंच दिलदार खान का कहना है कि रविवार को क्षेत्र में अच्छी बरसात हुई। जिससे तालाब ओवरफ्लो हो गया। उसका पानी निकट स्थित सीरवी समाज की बस्ती तक पहुंच गया। कई घरों के अंदर तक पानी चला गया। साथ ही बरसात ज्यादा होने से गांव की प्रमुख सड़कें बरसाती पानी में डूब गई। ग्राम सेवक शैतानसिंह और पटवारी भंवरलाल जाट मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन की मदद से पानी निकालने की कोशिश में जुटे। माडपुरिया गांव की तरफ जाने वाली सड़क का काफी हिस्सा बरसाती पानी में बह गया।सुमेरपुर के जवाई, रोहट की रेडियो नदी में आया पानी इधर इलाके में अच्छी बारिश होने से जिले के सुमेरपुर क्षेत्र की जवाई नदी बह रही है। वही जिले के रोहट क्षेत्र की रेडियो नदी की रपट पर भी पानी बहने लगा। ऐसे में कलाली से चामुंडा नगर, जम्भेश्वर नगर, भाकरीवाला, अरटिया रोड अवरूद्ध हो गया। अच्छी बरसात से तखतगढ़ का बांध भी छलक गया।
जवाई बांध का गेज बढ़ा
सुमेरपुर क्षेत्र में अच्छी बरसात होने से जवाई बांध का गेज की बढ़कर सोमवार को 48.35 फीट के पार पहुंच गया। मौसम की बात करे तो सोमवार को पाली शहर का मौसम सुहाना रहा। अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया। 14 KM प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चली।
24 घंटे में मारवाड़ में सर्वाधिक 49 MM बरसात
पाली जिले में रविवार सुबह 8 बजे से सोमवार सुबह 8 बजे तक सर्वाधिक बरसात जिले के मारवाड़ जंक्शन तहसील क्षेत्र में 49 MM दर्ज की गई। इसके साथ ही पाली में 41 MM, देसूरी में 54 MM, सुमेरपुर में 47 MM, रानी में 29 MM, रायपुर में 10 MM, बाली में 08 MM, सोजत में 04 MM, रोहट में 05 MM, जैतारण में 03 MM बरसात दर्ज की गई।