
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी बाली
पाली शहर में तेज बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बने बहते तेज बहाव के पानी के कारण स्कूलों में की छुट्टियां घोषित बांडी नदी चलने लगी घरों में भी घुसा पानी करंट से एक युवक की भी हुई मौत स्थिति का जायजा लेने पहुंचे पाली जिला कलेक्टर एलएन मंत्री व जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट वहीं पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख ने भी कई इलाकों का दौरा कर जल निकासी की व्यवस्था देखी पाली की कई कालोनियां जलमग्न हो चुकी है स्थानीय शहर वासी परेशान नजर आ रहे हैं
पाली में रात 3 बजे से लगातार लगातार बरसात जारी है। शहर के अधिकतर मोहल्लों में जलभराव को स्थिति बनी हुई है। देर रात से लगातार हो रही बारिश के बाद से बाढ़ जैसे हालात हो गए। इधर, बारिश को देखते हुए स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई है।बारिश की वजह से रामदेव रोड एरिया में तो घरों के अंदर तक बरसाती पानी चला गया है। रामदेव रोड, लोढ़ा स्कूल रोड, आदर्श नगर, वीडी नगर, केशव नगर, गोकुलवाडी, बापू नगर विस्तार, नया गांव रोड सहित कई कॉलोनियों के घरों में पानी घुस गया है।वहीं शहर में बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया है। ऐसे में दूध लेने जा रहा युवक करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।
करंट लगने से युवक की मौत
पाली शहर के अंबेडकर नगर में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि 35 साल के कैलाश पुत्र उगमाराम सुबह दूध लेने जा रहे थे। कॉलोनी में पानी भर था। इसी दौरान पानी में करंट लगने से मौत हो गई।
शहर की पॉश कॉलोनियों में इतना पानी भर चुका है कि लोगों का बाहर भी निकलना मुश्किल हो रहा है।शहर की पॉश कॉलोनी वीडी नगर, आदर्श नगर और बापू नगर समेत अन्य इलाकों में घर के बाहर खड़ी गाड़ियां तक डूब गई है।
शहर की कॉलोनियों का संपर्क टूटा, स्कूलों में छुट्टी
शहर में कई कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति बन चुकी है।कलेक्टर ने शिक्षा अधिकारी को स्कूलों की छुट्टियां करने के आदेश दिए है।हालात ये है कि शहर से सटे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और मिल गेट एरिया का शहर से संपर्क टूट गया है।
बाढ़ जैसे हालात, घरों में घुसा पानी
शहर में बारिश के चलते कई कॉलोनियों के घरों में पानी घुस गया। शहर में देर रात से बारिश है।लगातार बरसात के चलते रामदेव कॉलोनी स्थित एक घर में पानी भर गया। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी हुई।
बांडी नदी पर चलने लगी रपट
शहर में देर रात से बारिश का दौर चल रहा है। कई कॉलोनियों में कमर तक पानी भर चुका है।शहर से निकलने वाली बांडी नदी भी तेज उफान पर है।तेज बारिश के चलते इसकी रपट पर पानी चलने लगा।
पांच मौका पुलिया सड़क पर भरा 3 फिट पानी, रामेदव कॉलोनी में डूबी गाड़ी
पाली शहर के पांच मौका पुलिया, जोधपुर रोड भटवाड़ा के पास मुख्य सड़क पर 2 से 3 फीट तक बरसाती पानी भर गया है। इसे में दुपहिया वाहन लेकर भी इधर से गुजरना मुश्किल हो गया है।इस तरह से हाउसिंग बोर्ड, मिल गेट, सोसाइटी नगर शहर से कट गए है। सर्वोदय नगर अंडरब्रिज भी पानी से भर गया है। रेलवे ट्रैक भी पानी में डूबी हुई है।
कलेक्टर-एसपी कर रहे निरीक्षण
शहर में बिगड़े हालात को देखते हुए जिला कलेक्टर एलएन मंत्री और एसपी चुनाराम जाट लगातार शहर का दौरा कर रहे हैं।पूरे पाली जिले में बरसात का दौर जारी है। मौसम विभाग ने जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बिजली गिरने की आशंका के साथ मध्यम से तेज बरसात का अलर्ट है। विभाग ने शहर में अगले चार दिन तक तेज बरसात की चेतावनी जारी की है।












