
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली शहर सहित जिले के कई क्षेत्रों में रविवार अलसुबह बरसात हुई। जिससे मौसम सुहाना हो गया। सबसे ज्यादा बरसात सुमेरपुर तहसील में 50 एमएम दर्ज की गई। पाली शहर में शाम करीब साढ़े चार बजे फिर से बरसात शुरू हुई। करीब आधे घंटे तक कभी रिमझिम तो कभी तेज बरसात चलती रही। इसी तरह जिले में और कई क्षेत्रों में बरसात होने के समाचार है। सुमेरपुर क्षेत्र में अच्छी बरसात होने से जवाई बांध का गेज भी बढ़कर 46.10 फीट पहुंच गया।
जिलेवासियों के चेहरे खुशी से खिले हुए है। बता दे कि मौसम विभाग ने 30 अगस्त तक पाली में बरसात का अलर्ट जारी कर रखा है।
कई इलाकों में बरसे मेघ
पाली शहर में रविवार अलसुबह करीब सवा 3 बजे हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई जो कभी तेज तो कभी रिमझिम रिमझिम सुबह तक चलती रही। इसके साथ ही जिले के रानी, सोजत, बाली, देसूरी, मारवाड़ जंक्शन, रोहट में भी हल्की बूंदाबांदी हुई।
31 अगस्त तक मानसून रहेगा सक्रिय
मौसम विभाग ने 25 अगस्त तक पाली जिले के सभी क्षेत्रों सहित उदयपुर, सिरोही, अजमेर, ब्यावर, राजसमंद, भीलवाड़ा, टोंक क्षेत्र में भारी बरसात होने की संभावना व्यक्त की है। साथ ही 31 अगस्त तक मानसून सक्रिय रहना बताया है।
अरावली रेंज पाली मारवाड़, सोजत, देसूरी, रानी, बाली, फालना, सुमेरपुर, जवाई बांध सहित पाली शहर, रोहट, राजसमंद, अजमेर, ब्यावर, जोधपुर, बालोतरा, बाड़मेर, जालोर, सिरोही, सांचौर तक भारी बरसाती होने की संभावना जताई गई है।


