
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक व्यक्ति का ATM कार्ड ATM एटीएम में फंस गया। काफी प्रयास के बाद भी नहीं निकला तो एक युवक ने खुद को बैंक मैनेजर का दोस्त बताते हुए युवक के मोबाइल से एक नंबर डायल करवाया। सामने वाले व्यक्ति ने खुद को बैंक का मैनेजर बताया और युवक को कार्ड निकालकर दिलवाने का आश्वासन दिया। लेकिन जैसे ही वह घर गया। उसके मोबाइल पर रुपए विड्रॉल करने के दो मैसेज आए। अपने साथ हुई ठगी का एहसास होते ही उसने तुरंत टोल फ्री नंबर पर कॉल कर एटीएम कार्ड ब्लाक करवाया वर्ना अकाउंट से और भी रुपए विड्राल हो जाते।
मामला पाली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। शहर के इंद्रा कॉलोनी रहने वाले नूर मोहम्मद ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया कि वह 26 अप्रैल दोपहर 2 बजे बेटी का एटीएम कार्ड लेकर नहर बस स्टैंड स्थित उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के एटीएम पहुंचे। जहां उन्होंने एक बार में 20 हजार विड्राल किए। दूसरी बार 5 हजार विड्राल करने लगे तो कार्ड मशीन में फंस गया। एटीएम केबिन में मौजूद एक युवक ने मदद के बहाने बैंक मैनेजर को खुद का जानकार बताते किसी से फोन पर बात करवाई। फोन पर युवक ने खुद को बैंक मैनेजर बताते हुए कहा कि मशीन में टेक्निकल फॉल्ट है। इससे कार्ड फंस गया। एटीएम केबिन में सीसीटीवी लगे हुए हैं।
शनिवार को छुट्टी है तो आप अपना कार्ड मशीन में ही छोड़ जाओ सोमवार को बैंक खुलने पर स्टाफ से आपका कार्ड घर पर ही पहुंचा देंगे। विश्वास में आकर नूर मोहम्मद वापस घर पहुंचे तो उन्हें बेटी ने बताया कि 25 हजार रुपए विड्रॉल करने का मैसेज आया है। शक होने पर नूर ने बैंक के टोल फ्री नंबर पर फोन कर कार्ड ब्लॉक करवाया। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


