
PALI SIROHI ONLINE
पाली-सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति में आंशिक संशोधन
पाली, 14 जुलाई। निर्वाचन विभाग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के अंतर्गत नवमतदाताओं के पंजीकरण को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पाली जिले की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में समर्पित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्तियों में आंशिक संशोधन किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एल एन मंत्री ने आदेश जारी कर सोजत विधानसभा क्षेत्र अब दिलीपसिंह, नायब तहसीलदार सोजत को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार पाली विधानसभा क्षेत्र में बाबूलाल चौहान नायब तहसीलदार पाली, मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में दीपक सांखला, तहसीलदार मारवाड़ जंक्शन को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह बाली विधानसभा क्षेत्र में मनमोहन सिंह नायब तहसीलदार तहसील कार्यालय बाली एवं सुमेरपुर में अब यह जिम्मेदारी प्रतीक शर्मा नायब तहसीलदार, सुमेरपुर को सौंपी गई है।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा निर्देशित किया गया है कि नव नियुक्त अधिकारी संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ERO) से समन्वय स्थापित करते हुए क्षेत्र में अवस्थित शैक्षणिक संस्थानों के इलेक्शन लिटरेसी क्लब्स (ELC) के साथ नियमित बैठकें करें और NVSP पोर्टल, वोटर हेल्पलाइन ऐप तथा PWD ऐप जैसे डिजिटल माध्यमों से अधिक से अधिक पात्र नागरिकों का मतदाता सूची में पंजीकरण सुनिश्चित करें।