PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक अधेड़ ने खुले में पेशाब कर रहे और गुटखा थूक रहे युवक को टोक दिया। गुस्से में युवक ने जान से मारने की धमकी दे डाली। इस पर पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कोतवाल किशोरसिंह ने बताया- पाली के सोजतिया बास में रहने वाले प्रकाश कांकरिया (55) पुत्र सोहनलाल कांकरिया ने रिपोर्ट दी। बताया- 5 नवंबर 2024 को सुराणा मार्केट में सुशील कुमार पुत्र हुकमीचंद ने मेरी दुकान के आगे गुटखा थूका। वह खुले में पेशाब कर रहा था। उनकी यह हरकतें देख खुले में पेशाब नहीं करने और दुकान के आगे गुटखा नहीं थूकने की बात कही थी।
वह गुस्सा हो गया और झगड़े पर उतारू हो गया। उसने जान से मारने की धमकी तक दे दी। ऐसे में परेशान होकर मुकदमा दर्ज करवाना पड़ा। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की।