
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में रविवार की सुबह 2 बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 1 महिला सहित सहित 3 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद 2 गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया।
एक बाइक पर थे पति-पत्नी, दूसरी पर युवक जिले के शिवपुरा थाना क्षेत्र के जाडन चौकी प्रभारी रामनिवास ने बताया कि हादसा रविवार सुबह जाडन सर्विस लाइन पर हुआ। यहां 2 बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक पर सवार जाडन निवासी 28 साल का सुरेश पुत्र तुलसाराम बावरी और उसकी 25 साल की पत्नी मंजूदेवी और दूसरी बाइक पर सवार जाडन निवासी कुनाराम पुत्र पेमाराम बावरी घायल हो गए।
सूचना पर मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां पर तीनों का उपचार किया गया। हालत गंभीर होने पर सुरेश और कुनाराम को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। मंजूदेवी का पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में उपचार जारी है। इस हादसे में दोनों की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।