
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक सवारियों से भरे टेम्पो से गैस सिलेंडर से भरी पिकअप टकरा गई। हादसे में टेम्पो में सवार 15 साल की लड़की का पैर कट कर सड़क पर गिर गया। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाए। जहां डॉक्टर ने उसका ऑपरेशन किया। मामले में डॉक्टर का कहना है कि जिस तरह से लड़की का पैर कटा है उसे वापस जोड़ना संभव नहीं। वही इस हादसे से मासूम के अपाहिज होने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
दरअसल पाली जिले के जेतपुर गांव निवासी 15 साल की मनीषा पुत्री शंकरलाल अपनी मां के साथ टेम्पो में बैठकर शुक्रवार को ननिहाल धोलेरिया शासन गांव जा रही थी। जेतपुर के निकट ही गैस सिलेंडर से भरी पिकअप ने ओवरटेक के चक्कर में टेम्पो को टक्कर मार दी। इस हादसे में टेम्पो में सवारी 15 साल की मनीषा का एक पैर पंजे सहित कटकर सड़क पर गिर गया। परिजन उसे प्लास्टिक की थैली में डालकर हॉस्पिटल लेकर आए। लेकिन घायल लड़की की स्थिति देखने के बाद उन्होंने साफ मना कर हुए कहा कि इसका यह पैर वापस नहीं जुड़ सकता। लड़की को प्राथमिक उपचार के बाद ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन थियेटर ले जाया गया।
ऑपरेशन कर पैर जोड़ना संभव नहीं
मामले में बांगड़ हॉस्पिटल के डॉक्टर सुखदेव चौधरी का कहना है कि मरीज का जिस तरह पैर कटा है उसे वापस जोड़ना संभव नहीं, क्योंकि पेरों की ज्यादातर नशे डेमेज हो चुकी है।
पिकअप ड्राइवर की लापरवाही से मेरी बहन हुई अपाहिज
मामले में घायल के मामा के लड़के विक्रम का कहना है कि पिकअप सवार ड्राइवर की लापरवाही से उसकी बहन अपाहिज हुई है। उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए तथा परिवार को मदद मिलनी चाहिए।


