PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में गुरुवार रात को अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी और 3 साल का बच्चा घायल हो गए। सड़क किनारे घायल हालत में पड़े इन लोगों को उधर से गुजर रहा एक कार सवार युवक हॉस्पिटल लेकर पहुंचा। इस पर घायलों के परिजनों ने उसका धन्यवाद दिया।
पुलिस के अनुसार पाली शहर के नया गांव रोड स्थित भास्कर विहार में रहने वाला 30 साल का राकेश पुत्र कालूराम अपनी 25 साल की पत्नी रेखा और 3 साल के बेटे जानूस के साथ बाइक से भास्कर विहार आ रहा था। इस दौरान उतवण के निकट तेज रफ्तार से गुजर रहे वाहन चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में बाइक से गिरकर तीनों घायल हो गए और सुनसान हालत में सड़क किनारे तीनों घायल हालत में पड़े थे। इस दौरान पाली के कालू कॉलोनी रहने वाला एक युवक कार लेकर पाली की तरफ आ रहा था। उसने घायलों को सड़क किनारे पड़ा देखा तो रुका और अपनी कार में डालकर उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी ली।
वीडियो