
PALI SIROHI ONLINE
पाली। राजस्थान सरकार द्वारा TSP क्षेत्र के ST विद्यार्थियों के लिए सम्मानित होने का अवसर, आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ
पाली, 29 जुलाई। राजस्थान राज्य के जनजाति उपयोजना क्षेत्र (टीएसपी) के प्रतिभावान अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं एवं युवाओं द्वारा वर्ष 2024-25 अर्थात् 01 अप्रैल 2024 से 31 जुलाई 2025 तक की अवधि में विभिन्न शैक्षणिक व रोजगार क्षेत्रों में अर्जित उल्लेखनीय उपलब्धियों को मान्यता प्रदान करते हुए विभाग द्वारा राज्य स्तर पर सम्मानित किए जाने के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन प्रक्रिया 01 जुलाई 2025 से प्रारंभ की गई है, जो 01 अगस्त 2025 तक विभागीय वेबसाइट www.tad.rajasthan.gov.in के होमपेज पर उपलब्ध गूगल फॉर्म लिंक के माध्यम से पूर्ण की जा सकती है।
माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शेध एवं प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक ओपी जैन ने बताया कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का जनजाति उपयोजना क्षेत्र का मूल निवासी एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग से होना अनिवार्य है। ऐसे अभ्यर्थी, जिन्होंने केंद्र, राज्य अथवा अर्द्धसरकारी संस्थाओं में राजपत्रित अधिकारी पद पर चयन प्राप्त किया हो, या राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल/इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं (जैसे NEET/IIT-JEE ) में सफलता अर्जित कर किसी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय में नियमित प्रवेश लिया हो, वे इस योजना के अंतर्गत आवेदन के पात्र होंगे। इसके अतिरिक्त, मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या 12वीं की परीक्षा प्रथम प्रयास में नियमित रूप से न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड के साथ उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी, या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा स्नातकोत्तर की परीक्षा प्रथम प्रयास में न्यूनतम 65 प्रतिशत अंक अथवा समकक्ष ग्रेड से उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी भी पात्रता की श्रेणी में आते हैं।
इसी प्रकार, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विद्या वाचस्पति (पीएचडी) उपाधि प्राप्त करने वाले या सीआईएआई अथवा आईसीएसआई द्वारा आयोजित सीए/सीएस परीक्षाएं सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों से भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। चयनित अभ्यर्थियों को विभाग की ओर से राज्य स्तरीय समारोह में प्रमाण पत्र एवं नगद पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।


